scorecardresearch

अकोला में बैल पोला की धूम, इस अनोखे त्योहार पर बैलों का किया जाता है स्वागत

हिंदुस्तान में उत्सव और लोक परंपराओं के इतने रंग हैं कि समेटना मश्किल हो जाता है. हर राज्य में अलग-अलग लोकोत्सव हैं परपंराए हैं. ऐसे ही एक त्योहार के बारे में हम अब आपको बताने जा रहे हैं. ये त्योहार महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार का नाम है बैल पोला. अकोला में भी इसकी धूम देखने को मिली. यहां बैलों को सजा धजा कर किसान पोला चौक पर लेकर आए और बैंड बाजों से बैलों का स्वागत किया.

There are so many colors of festivals and folk traditions in India that it becomes difficult to sum up. Every state has different folk festivals and traditions. Now we are going to tell you about one such festival. This festival is celebrated with great pomp in Maharashtra.