scorecardresearch

बैसाखी मैराथन के मौके पर देखने को मिला फिटनेस और संस्कृति का संगम, दौड़ के दिया नशा मुक्ति का संदेश

दिल्ली में बैसाखी के अवसर पर 'टर्बन रन' मैराथन का आयोजन किया गया. इस 5 किलोमीटर की दौड़ में 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मैराथन का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और फिटनेस के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम में भांगड़ा-गिद्दा और सिख मार्शल आर्ट का प्रदर्शन भी किया गया. सांसद विक्रम सिंह साहनी ने कहा कि यह आयोजन गुरु गोविंद सिंह जी के 'एक मानवता, एक जाति' के संदेश को फैलाने का प्रयास है. इस मैराथन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का थीम 'नो टू ड्रग्स' और 'चढ़दी कला' था. मैराथन में महिलाओं ने साड़ी पहनकर दौड़ लगाई. कार्यक्रम में भांगड़ा और ढोल की धुन पर लोगों ने जोश दिखाया. सांसद विक्रम सिंह ने बताया कि इस बार पांच श्रेणियों में पुरस्कार रखे गए हैं, जिसमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए विशेष इनाम शामिल है.