scorecardresearch

बैसाखी मैराथन 2025 में 3000 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा.. दिल्ली में दिया नशा मुक्ति का संदेश, भंगड़े और गतके का आयोजन

दिल्ली में बैसाखी के अवसर पर विशेष रन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 3000 लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान नशा मुक्ति का संदेश दिया गया और भंगड़े व गतके का प्रदर्शन भी हुआ. प्रतिभागियों ने केसरिया साफा पहनकर दौड़ में हिस्सा लिया और फिटनेस का संदेश दिया. कार्यक्रम में रिफ्रेशमेंट्स की व्यवस्था की गई थी और सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था.