भगवान राम के भक्त हनुमान, जिन्होंने भक्ति की परिभाषा ऐसी बदली की भक्त भी भगवान की तरह पूजित हो गए. कहते है कि महावीर हनुमान संकटमोचन हैं. इनकी आराधना से बड़ी से बड़ी समस्या भी हल हो जाती है. महावीर की महाउपासना सफलता का वरदान दिलाती है. महावीर की हनुमान चालीसा जीवन के 40 वरदान दिलाती है. युग कोई भी रहा हो हर युग में हनुमान की महिमा गाई गई है. इसीलिए कहते हैं कि हनुमान अजर है, अमर हैं. जिनकी एक बार कृपा साधक को मिल जाए, तो फिर किसी भी सुख की कामना साधक को नहीं रहती है. तो आपको हनुमान जी को कैसे प्रसन्न करना है, यही हम इस खास कार्यक्रम में बताएंगे.
Hanuman, a devotee of Lord Rama, who changed the definition of devotion in such a way that the devotees also became worshiped like God. It is said that Mahavir Hanuman is the troubleshooter. Worshiping him solves even the biggest problems. Mahavira's worship gives the boon of success. Hanuman Chalisa of Mahavir gives 40 boons of life.