scorecardresearch

Kamada Ekadashi 2023: कामदा एकादशी से फूल बंगले में विराजेंगे बांके बिहारी

1 अप्रैल को नव संवत की पहली एकादशी यानि कामदा एकादशी है. साल की पहली कामदा एकादशी की तिथि से बांके बिहारी के दरबार में फूल बंगला की शुरुआत होगी. कामदा एकादशी से ही भगवान बांके बिहारी फूल बंगले में विराजते हैं इसीलिए इस एकादशी को फूलडोल एकादशी भी कहते हैं. फूल बंगले के साथ-साथ बांके बिहारी के पूरे मंदिर को फूलों से ही सजाया जाता है.

As Kamada Ekadashi begins from 1st Apri, a new phool bangla is set up for Lord Banke Bihari in Mathura.