यूं तो पूरे देश में दशहरा उत्सव कुछ दिनों में संपन्न हो जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ के बस्तर में दशहरा (Bastar Dussehra 2024) उत्सव 75 दिनों तक चलता है. बस्तर (Bastar Chhattisgarh) में मनाए जाने वाले दशहरा पर्व में कई रस्में होती हैं. 13 दिन तक दंतेश्वरी (Danteshwari Temple Bastar) माता समेत कई देवी देवताओं की पूजा की जाती है.