scorecardresearch

Shankha: शंख से खत्म होंगे संकट, लेकिन पहले जान लें इसके प्रयोग से जुड़ी ये सावधानियां

धार्मिक मान्यता है कि शंख बजाने से शंख से निकलने वाली ध्वनि मानसिक शांति दिलाती है. शंख से निकलने वाली ध्वनि घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देती है. शंख से जुड़ी धार्मिक मान्यता तो ये भी कहती है कि शंख को घर के पूजा स्थान पर रखने से वास्तु दोष के साथ-साथ बुराइयों का नाश होता है. सुख समृद्धि और धन संपदा में वृद्धि होती है, साथ ही शंख घर में सौभाग्य की वृद्धि करता है.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the benefits and rules of using Shankha (conch shell) and much more about it.