रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) के बाद अब कल यानी 20 अगस्त से भाद्र पद मास (Bhadrapad Maas 2024) शुरू होने जा रहा है. भाद्र पद मास (Bhadrapad Month 2024) हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) का छठा महीना है. भाद्र पद मास को भादो (Bhadrapad Bhado) भी कहा जाता है. 20 अगस्त को भाद्र पद मास शुरू हो रहा है और 20 सितंबर को भाद्र पद मास खत्म हो जाएगा. कहा जाता है कि इस माह में गणेश जी (Lord Ganesh) अपने भाई कार्तिकेय (Lord Kartikeya) से मिलने के लिए गए थे.