scorecardresearch

Bhai Dooj 2022 Shubh Muhurat: भाई दूज आज या कल? ज्योतिष से जानें सही मुहूर्त

Bhai Dooj 2022: भाई दूज का पर्व शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है. भाई दूज वो पर्व है जब बहनें मृत्यु के देवता यमराज की पूजा करती हैं. अपने भाई की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. फिर प्रसन्न होकर यम देव मनचाहा वरदान देते है. इस दिन जो भाई अपनी बहनों से तिलक करवाते हैं, बहन के घर जाकर उसके हाथों का बना हुआ खाना खाते हैं, उपहार देते हैं, उनकी रक्षा स्वयं यमराज करते हैं.

The festival of Bhai Dooj or Bhaiya Dooj is celebrated by all brothers and sisters. Amidst lot of confusion, know the date and shubh muhurat for Bhai Dooj.