scorecardresearch

Shaligram Bhagwan: घर में शालिग्राम भगवान हैं तो उन्हें रोज़ पंचामृत से स्नान कराएं, जानें पूजन की सावधानियां

भगवान शालिग्राम की पूजा तुलसी के बिना पूरी नहीं होती है. शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग तुलसी के साथ-साथ शालिग्राम की भी रोजाना पूजा करते हैं, उस घर से दरिद्रता कोसों दूर रहती है. शालिग्राम सात्विकता का प्रतीक है. उनके पूजन में आचार-विचार की शुद्धता जरूरी है. तो समझिए शालिग्राम पूजन में क्या सावधानियां रखें.

The worship of Lord Shaligram is not complete without Tulsi. It has been said in the scriptures that those who worship Tulsi as well as Shaligram daily, poverty stays far away from that house.