किसी पवित्र नदी से जल भरकर शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए. इसके लिए गंगा नदी का जल सर्वश्रेष्ठ है. कांवड़ के जल को भूमि पर नहीं रखना चाहिए. जो लोग भी कांवड़ उठाते हैं , ऐसे लोग एक समय भोजन करते हैं. कांवड़िये कांवड़ यात्रा के दौरान शिव मंत्र का जाप करते रहते हैं.
Fill water from a holy river and offer it to Shivalinga. The water of river Ganga is best for this. Kanwar water should not be kept on the ground. Those who lift the kanwad, such people eat food at one time. Kanwariyas keep chanting Shiva Mantra during Kanwar Yatra.