scorecardresearch

Chaitra Navratri 2023 Day 5: चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन कैसे करें मां स्कंदमाता की उपासना, जानें सही पूजा विधि

नवरात्रि का पांचवां दिन देवी स्कंदमाता की आराधना का दिन है. मां के 5वें स्वरूप का ये नाम उन्हें भगवान कार्तिकेय से मिला है. मां दुर्गा इस रूप में कुमार कार्तिकेय को जन्म देने के कारण स्कंदमाता कहलाई जाती हैं. माता के इस रूप की विधि-विधान से पूजा करने पर मां की कृपा बनी रहती है. माना जाता है कि आदिशक्ति का ये स्वरूप संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी करने वाला स्वरूप है. तो कैसे करें देवी स्कंदमाता की आराधना, देखिए.

Maa Skandamata is worshipped on the fifth day of the nine-day-long festival of Navratri. Watch this show to know the Puja Vidhi for the fifth day.