अब आस्था और उमंग से भरी भुवनेश्वर की तस्वीर दिखाते हैं. यहां 22 दिनों तक चलने वाले चंदन यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल है. लाइट एंड साउंड शो का यहां अद्भुत समागम दिखा. इस दौरान लिंगराज मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा. बिंदुसागर झील में आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
This view of the Lingaraj temple of Bhubaneswar, which includes thousands of years of tradition and culture, is wonderful and supernatural. These days, Chandan Yatra is being taken out here with much fanfare. To make this journey grand and grand, a light and sound show was organized at Bindusagar Lake.