scorecardresearch

Bhagavad Gita: 72 साल की उम्र में लिखी सबसे लंबी भगवद गीता, वीडियो कैसेट के टेप पर लिखा 18 अध्यायों के 700 श्लोक

चंडीगढ़ में रहने वाले एडवोकेट मदन मोहन वत्स ने 905 घंटे में सबसे लंबी श्रीमद्भागत गीता लिखने का दावा किया है. 72 साल की उम्र में मदन मोहन वत्स ने 1365 मीटर लंबी गीता लिखने का रिकॉर्ड बनाया है. इसमें उन्होंने गीता के 18 अध्यायों के 700 श्लोक अंकित किए हैं. वीडियो कैसेट की इस टेप को बैटरी से चलने वाली एक मोटर से जोड़ा गया है. इस मोटर की मदद से अपनी सहूलियत के मुताबिक पढ़ने की रफ्तार भी तय की जा सकती है. मदन मोहन जी अब पीपल के पत्तों पर गीता के सभी श्लोक लिखने की तैयारी में हैं.

Advocate Madan Mohan Vats living in Chandigarh has claimed to have written the longest Shrimad Bhagwat Geeta in 905 hours. At the age of 72, Madan Mohan Vats has made a record of writing 1365 meter long Gita.