scorecardresearch

Sawan 2023: सावन के सोमवार पर चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में उमड़ी भारी भीड़, फूल चढ़ाकर लिया आशीर्वाद

दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित गौरी शंकर मंदिर में भगवान शंकर के अभिषेक के लिए सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. शिव भक्तों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया. फिर बेल पत्र, भांग, धतूरा और फल, फूल चढ़ाकर महादेव का आशीर्वाद लिया.

A large number of devotees are reaching Gauri Shankar Temple located in Chandni Chowk, Delhi since morning for the consecration of Lord Shankar. Shiva devotees performed Jalabhishek of Lord Shankar. Then took the blessings of Mahadev by offering Bel Patra, Bhang, Dhatura and fruits and flowers.