scorecardresearch

Chandra Grahan 2023: साल के अंतिम चंद्र ग्रहण का युद्ध पर कैसा असर पड़ेगा ? जानिए

इस बार साल का आखिरी चंद्र ग्रहण गज केसरी योग में लग रहा है. गजकेसरी योग एक बहुत ही शुभ योग माना जाता है और यह कुंडली में बनने वाले सभी धन योगों में सबसे प्रबल होता है। यह योग गुरु यानी बृहस्पति और चंद्रमा की युति से बनता है। इस बार चंद्रग्रहण और गज केसरी योग का अनूठा संयोग बन रहा है. क्योंकि गुरु और चंद्र की युति मेष राशि में होगी. इससे कई राशियों को लाभ होगा.साल के अंतिम चंद्र ग्रहण

This time the last lunar eclipse of the year is taking place in Gaja Kesari Yoga. Gajakesari Yoga is considered a very auspicious yoga and is the strongest among all the wealth yogas formed in the horoscope. This yoga is formed by the combination of Jupiter i.e. Jupiter and Moon.