scorecardresearch

Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण शुरू, आसमान में दिख रहा ब्लड मून, ग्रहण के बाद क्या करें?

ग्रहण काल की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में दर्शकों के मन में कई सवाल हैं कि इस दौरान क्या करना चाहिए। गुड न्यूज़ टुडे का स्टूडियो एक मंदिर के समान है जहाँ सदैव सकारात्मक और धार्मिक विषयों पर चर्चा होती है। यहाँ श्रीरामचरितमानस, भागवत, रामायण और महाभारत पर भी चर्चा होती है। एक वक्ता ने कहा कि "मैं सही तू गलत इसी खेल में पता नहीं किसने रिश्ते तो हम साहब इसी खेल में की मैं सही तू गलत वाले खेल के कारण धर्म और विज्ञान नहीं कनेक्ट हो पाता है।"