सात-आठ सितंबर की रात को इस साल का आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण, जिसे ब्लड मून कहा जाता है, भारत सहित एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अफ्रीका में दिखाई देगा. यह चंद्रग्रहण कुंभ राशि और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में राहु-चंद्रमा की युति के साथ लगेगा, जबकि सूर्य-केतु कन्या राशि में होंगे. सूतक काल दोपहर 12:57 बजे से शुरू होगा, जिसमें पूजा, भोजन और धारदार वस्तुओं के उपयोग से बचने की सलाह दी गई है.