कुछ ही घंटों बाद साल का अंतिम चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। यह एक पूर्ण चंद्रग्रहण होगा जिसका दीदार भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में हो सकेगा। चंद्रग्रहण आज रात करीब 9:58 पर शुरू होगा और देर रात 1:26 तक चलेगा। चंद्रग्रहण का सूतक काल शुरू हो चुका है। सूतक काल लगने से पहले ही देश भर के तमाम मंदिरों में पूजा पाठ किया गया है। दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर से लेकर वाराणसी के मंदिरों तक विधि विधान से पूजा अर्चना की गई, जिसके बाद विधिवत मंदिर के कपाट बंद किए गए।