scorecardresearch

Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण आज, सूतक काल में मंदिरों के कपाट क्यों होते बंद? जानिए

चंद्रग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसका प्रभाव हर मानव, जीव जंतु और पशु पक्षी पर पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार, सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर न आने से नकारात्मक ऊर्जा आती है और रेडिएशन शारीरिक, मानसिक तथा भौतिक कष्ट प्रदान करती है। ग्रहण के समय मन अशांत हो जाता है। कुछ राशियों, जैसे कुंभ राशि के लोगों को मानसिक परेशानी हो सकती है। शास्त्रों के अनुसार तुलसी दल और दूर्वा रखने की सलाह दी जाती है ताकि भोजन खराब न हो और संक्रमण का डर न रहे।