उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है, जहाँ बदलते मौसम और बारिश के बीच भी तीर्थयात्रियों का उत्साह बना हुआ है। यात्रा शुरू होने के पहले 12 दिनों में ही साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, और यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 27 लाख पार हो गया है। केदारनाथ धाम में प्रतिदिन लगभग बीस हज़ार श्रद्धालु पहुँच रहे हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बद्रीनाथ और केदारनाथ में दर्शन का समय भी बढ़ाया गया है।