चार धाम यात्रा आरम्भ हो चुकी है, बाबा केदार की पंचमुखी डोली गौरीकुंड की ओर बढ़ रही है। यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, भोजन और ठहरने के इंतज़ाम किए गए हैं, साथ ही 24 घंटे चलने वाले भंडारे भी सेवा दे रहे हैं। एक श्रद्धालु विनोद सैनी ने कहा, "पेट भर गया, मन नहीं भरा।" कठिन चढ़ाई के लिए खच्चर और पालकी की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसका स्थानीय लोगों को छह महीने इंतज़ार रहता है।