scorecardresearch

Chardham Yatra: अक्षय तृतीया से चारधाम यात्रा शुरू, कैसी है केदारनाथ और बद्रीनाथ में तैयारी?

अक्षय तृतीया से चारधाम यात्रा का आरम्भ हो रही है. इसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. इसके बाद दो मई को केदारनाथ और चार मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे. बाबा केदार की पंचमुखी डोली यात्रा ऊखीमठ से चलकर एक मई को केदारनाथ पहुंचेगी और दो मई सुबह कपाट खोले जाएंगे. इस बीच, हरिद्वार से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया है और यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं.