scorecardresearch

Tamil Nadu Chithirai festival: अपने अंतिम पड़ाव में है चिथिराई महोत्सव, देखें खास रिपोर्ट

तमिलनाडु के मदुरै में चिथिरई उत्सव के रंग और उमंग में पूरा शहर डूबा हुआ है. मदुरै में विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर है. मीनाक्षी को शिव की पत्नी पार्वती का ही रूप माना गया है. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी से लेकर पूर्णिमा तक देवी मीनाक्षी का विवाह पर्व मनाया जाता है. देवी मीनाक्षी का विवाह सुंदरेश्वर यानी भगवान शंकर के साथ होता है. ये पर्व लगभग 15 दिन तक चलता है और इस दौरान अलग अलग रिति रिवाज और मान्यताओं के मुताबिक अनुष्ठान किए जाते है. 23 अप्रैल से जारी चिथिराई महोत्सव अब अपने अंतिम पड़ाव में है. इस खास मौके पर हजारों की संख्या श्रद्धालु मौजूद रहते हैं और इस अनोखे विवाह के साक्षी बनते हैं.

In Tamil Nadu's Madurai, the whole city is immersed in the color and enthusiasm of the Chithirai festival. Madurai has the world-famous Meenakshi temple. Watch the video to know more.