scorecardresearch

Chithirai Mahotsav 2023: Tamil Nadu में 5 दिनों तक चलेगा चिथिरई उत्सव, तैयारियां शुरू

अब बात आस्था के साथ उत्साह की. तमिलनाडु में चिथिरई उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. नए साल के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर मदुरै और त्रिची में भव्य आयोजन किया जा रहा है. 15 दिनों तक चलने वाले इस चिथिरई महोत्सव की शुरूआत मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर से होगी. यहां ध्वजारोहण के बाद पूरे तमिलनाडु में चिथिरई महोत्सव का आगाज हो जाएगा.

Now the matter of enthusiasm with faith. Preparations have started for Chithirai festival in Tamil Nadu. A grand event is being organized in Madurai and Trichy regarding this festival celebrated as New Year. This 15-day long Chithirai festival will start from the Meenakshi Amman Temple in Madurai. After the flag hoisting here, the Chithirai festival will begin in entire Tamil Nadu.