scorecardresearch

उज्जैन में मनाई गई चित्रगुप्ता जयंती, महायज्ञ कर कई विवाहित जोड़ों ने दी आहुतियां

हिंदुस्तान में धर्म केवल पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं है. हमारे धर्म के दर्शन में मानव कल्याण और प्रकृति प्रेम का संदेश छिपा हुआ है. हम ना केवल पूजा के लिए हाथ जोड़ते हैं बल्कि प्रकृति को नमन भी करते हैं. कुछ ऐसा ही संदेश महाकाल की नगरी उज्जैन में देखने को मिला दरअसल, उज्जैन में चित्रगुप्ता जयंती के मौके पर महायज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें कई विवाहित जोड़ों ने आहुतियां दी. इस मौके पर लोगों ने जल संरक्षण और पर्वायवरण संवर्धन का संकल्प भी लिया.

Mahayagya was organized in Ujjain on the occasion of Chitragupta Jayanti, in which many married couples made sacrifices. On this occasion, people also took a pledge to conserve water and enhance the environment.