scorecardresearch

85 दिन बाद खुले Khatu Shyam मंदिर के कपाट, दर पर लगी भक्तों की भीड़

85 दिन के बाद खाटू श्यामजी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. दर्शन से जुड़ी व्यवस्थाों में बदलाव के लिए मंदिर के कपाट बंद किए गए थे. 22 फरवरी से बाबा श्याम का लक्खी मेला शुरू होगा. मेले में 30 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि मेले को ध्यान में रखते हुए ही नई व्यवस्थाएं की गई हैं.

After 85 days, the doors of Khatu Shyamji temple have been opened for the devotees. The doors of the temple were closed to change the arrangements related to darshan. Baba Shyam's Lakkhi fair will start from 22 February.