scorecardresearch

Navratri 2023: माता के जयकारों से गूंजा श्री नैना देवी दरबार, बारिश के बावजूद लगा भक्तों का तांता

सभी मंदिरों में धूमधाम से नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है. विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में भी आज सुबह से ही माता के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है.

The festival of Navratri is being celebrated with great pomp in all the temples. Even in the world famous Shaktipeeth Shri Naina Devi, a huge crowd of devotees has started gathering in the temple of Mata from this morning itself.