मुंबई में मुंबा देवी के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है...सुबह से ही लोग अपनी आराध्य देवी को पूजने उनकी आरती करने जुट गए थे..इस मंदिर का इतिहास करीब 400 साल पुराना है..कहते है ये मंदिर मछुआरों ने स्थापित किया था. उनका मानना था कि मुंबा देवी समुद्र से उनकी रक्षा करती हैं.
Crowds of devotees in Mumbai to have darshan of Mumba Devi. The history of this temple is about 400 years old. Watch the Video to know more.