scorecardresearch

Dahi Handi Utsav 2024: देशभर में 'दही-हांडी उत्सव' की धूम, देखिए मुंबई में कैसी है तैयारी

Dahi Handi Utsav 2024: देशभर में 'दही-हांडी उत्सव' का अपना ही रंग है लेकिन मायानगरी मुंबई (Mumbai) में इसके अलग ही रंग दिखाई देते हैं. मटकी फोड़ने के लिए गोविंदाओं की टोलियां आती हैं और मानव पिरामिड के जरिए अपना संतुलन और हुनर दिखाती हैं. साथ मटकी फोड़ने का इनाम भी पाती हैं.