scorecardresearch

New Dalai Lama: 6 जुलाई को 90 साल के हो जाएंगे दलाई लामा, धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु का लगा मेला, जानिए कौन होगा उत्तराधिकारी?

धर्मशाला में दलाई लामा के 90वें जन्मदिन का उत्सव मनाया जा रहा है. 6 जुलाई को उनका जन्मदिन है और इस अवसर पर नए दलाई लामा के नाम पर मुहर लगने की संभावना है. तिब्बती परंपरा के अनुसार, दलाई लामा के निधन के बाद उनका पुनर्जन्म होता है और फिर उनकी पहचान कर नए दलाई लामा के तौर पर उनके नाम का एलान किया जाता है. पहचान के लिए पूर्ववर्ती दलाई लामा की चिट्ठी पढ़ी जाती है, जिसमें अगले पुनर्जन्म को लेकर निर्देश होते हैं. इसके बाद संभावित दलाई लामा को अपने पिछले जन्म की बातें याद हैं या नहीं, यह देखा जाता है और क्या वे उनकी चीजें पहचान सकते हैं, इसका परीक्षण होता है. आध्यात्मिक गुरुओं के परीक्षण के बाद ही अगले दलाई लामा के नाम का ऐलान किया जाता है. दलाई लामा ने साल 2011 में ऐलान किया था कि जब वे 90 साल के हो जाएंगे तो अगले दलाई लामा के नाम पर विचार विमर्श किया जाएगा. एक श्रद्धालु ने कहा कि वे सभी यहाँ धर्मशाला में दलाई लामा का 90वां जन्मदिन मनाने आए हैं और वे स्वस्थ हैं. श्रद्धालु ने यह भी कहा कि उन्हें प्रकृति से जुड़ाव महसूस होता है. दूसरी ओर, अमरनाथ यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और इस पवित्र यात्रा में महज 1 दिन का समय बाकी है. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है और भक्तों का उत्साह साफ नज़र आ रहा है. इसके साथ ही, 11 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए कांवड़ यात्रा की तैयारियां भी जोरशोर से जारी हैं. कावड़ियों का जोश और उत्साह अभी से देखने को मिल रहा है.