scorecardresearch

Navratri का आज सातवां दिन, नवदुर्गा के सातवें रूप Maa Kalratri को चढ़ाएं ये भोग, उपासना में रखें इन बातों का ध्यान

नवदुर्गा का सबसे शुभंकर स्वरूप हैं मां कालरात्रि. इनकी उपासना से अपार शक्ति और सामर्थ्य का संचार होता है. मां कालरात्रि की पूजा मध्य रात्रि को करें. लाल वस्त्र धारण करके ही उपासना करें. मां को लाल फूल और लाल फल अर्पित करें. इसके बाद या तो रात्रि सूक्त का पाठ करें. मां के मंत्रों का जाप करें या सप्तशती का पाठ करें. किसी को नुकसान पंहुचाने के उद्देश्य से पूजा न करें. मां के समक्ष दीपक जलाएं और उन्हें गुड़ का भोग लगाएं.

The most talismanic form of Navdurga is Maa Kalratri. Her worship brings immense power and strength. Worship Maa Kalratri at midnight. Worship only wearing red clothes. Offer red flowers and red fruits to the mother. After this either recite Ratri Sukta. Chant mother's mantras or recite Saptashati. Do not worship with the intention of harming anyone. Light a lamp in front of Maa Kalratri and offer jaggery.