scorecardresearch

Deepdan: कार्तिक में करें दीपदान..होगा हर समस्या का समाधान, जानिए किस समस्या के लिए कौन सा दीपक जलाएं

शास्त्रों के मुताबिक, कार्तिक में दीपदान करने से भगवान विष्णु की अखंड कृपा प्राप्त होती है और जीवन में छाया अंधकार दूर होता है. कार्तिक में किए जाने वाले दीपदान को सौभाग्य बढ़ाने वाला बताया जाता है. कहते हैं कि कार्तिक मास में मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान अखंड पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सभी प्रकार के सौभाग्य का उदय होता है.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Deepdan in the month of Kartik and suggest other important points.