scorecardresearch

Janmashtami 2025: दिल्ली के इस्कॉन मंदिरों में जन्माष्टमी महाउत्सव की विशेष तैयारी, 10 लाख भक्तों के आने का है अनुमान

दिल्ली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली के द्वारका और ईस्ट ऑफ कैलाश के इस्कॉन मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं. यह उत्सव 15 अगस्त से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगा. द्वारका इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय उत्सव के लिए अलग-अलग पंडाल सजाए गए हैं. भगवान को 5000 से अधिक प्रकार के व्यंजन अर्पित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, 1000-1000 किलो के पांच केक सहित कुल 10,000 से 11,000 किलो केक तैयार किया जा रहा है. 8 लाख से अधिक भक्तों के लिए व्रत का प्रसाद बनाया जा रहा है, जिसमें पनीर टिक्का, रबड़ी, आटे की पूड़ी और आलू की सब्जी सहित 35 से 40 विभिन्न प्रकार के व्यंजन शामिल हैं. देखिए रिपोर्ट.