श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पहले अलीगढ़ में राधा कृष्ण और लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्तियों माँग बढ़ने से मूर्ति कारोबार से जुड़े कारोबारियों और कारीगरों के चेहरे की रौनक बढ़ गई है। यहां लड्डू गोपाल की धूम मची हुई है. इस मौके पर विदेशों में भी लड्डू गोपाल की डिमांड रहती है हर कोई चाहता है कि अपने घर में लड्डू गोपाल को सजाया जाए. इसीलिए कारोबारियों के लिए आर्डर पूरा करना प्राथमिकता में होता है.
Ahead of Shri Krishna Janmashtami, the faces of businessmen and artisans associated with idol business have brightened up due to increase in demand for brass idols of Radha Krishna and Laddu Gopal in Aligarh.