बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शीतला माता की वार्षिक नगर पूजा का भव्य आयोजन किया गया. शहर के कल्याण और शांति व्यवस्था के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया, जहाँ श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ शीतला माता की आराधना की. कुछ लोग शिवलिंग पर जल अर्पित करते दिखे, तो महिलाएं नीम के पेड़ की पूजा करती नजर आईं.