scorecardresearch

Acchi Baat: दृढ़ संकल्प से असंभव भी हो जाता है संभव, देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ

Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि दृढ़ संकल्प से असंभव भी संभव हो जाता है और किसी दरबार में भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ती. उन्होंने सुंदरकांड की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह हनुमान जी के चरित्र, भक्ति और भक्त-भक्ति के मिलन के कारण सुंदर है. उन्होंने विभीषण और मंथरा के चरित्रों की तुलना करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं कि आप कहाँ रहते हैं, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि आप कैसे रहते हैं. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.