scorecardresearch

बाबा बैद्यनाथ धाम में उत्सव का रंग, दान पेटियों से मिले लाखों रुपये और विदेशी मुद्रा

देवघर का बाबा वैद्यनाथ धाम सावन के अंतिम सप्ताह में भक्ति और उल्लास से सराबोर है. यहाँ सात दिवसीय शिव पार्वती पूजन महोत्सव की धूम है. इस दौरान पूजा अर्चना के साथ-साथ कथा का भी आयोजन किया गया है. पारंपरिक परिधानों में कलाकारों ने भक्तिमय माहौल में अपनी प्रस्तुति दी. सावन का पवित्र महीना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. बीते दिनों में इस पावन धाम में आने वाले भक्तों की संख्या का अंदाजा मंदिर परिसर में मौजूद दान पेटियों से मिले दान से लगाया जा सकता है. कुल 18 दान पेटियों से ₹18,92,047 का दान प्राप्त हुआ है. चढ़ावे में डॉलर और नेपाल की करेन्सी भी मिली है, जो विदेशी श्रद्धालुओं के आगमन का संकेत है. यह जानकारी देवघर से प्राप्त हुई है.