scorecardresearch

Kalpwas 2024: कल्पवास के लिए Prayagraj पहुंच रहे हैं श्रद्धालु, जानिए इस महातप के बारे में सबकुछ

बात करते हैं प्रयागराज की जहां माघ मेला चल रहा है. और कल से माघ मास शुरू होने के चलते यहां कल्पवास के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ये महीना कल्पवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. तो कल्पवास क्या है इस दौरान किन नियमों का पालन करना जरूरी होता है. इस सबके बारे में जानिए इस रिपोर्ट में.

Let's talk about Prayagraj where Magh Mela is going on. And due to the beginning of Magh month from tomorrow, a large number of devotees are arriving here for Kalpvas. This month is very important for the Kalpavasis. So what is Kalpavas and what rules are necessary to follow during this period? Know about all this in this report.