scorecardresearch

Gauri Shankar Temple: चांदनी चौक में स्थित गौरी शंकर मंदिर में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित गौरी शंकर मंदिर में भी सोमवार के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. वहां सुबह से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. कतार में लगकर शिव भक्त अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. पहले भक्तों ने महादेव का अभिषेक किया और फिर महादेव का श्रृगांर हुआ.

A huge crowd of devotees thronged the Gauri Shankar temple located in Chandni Chowk, Delhi on Monday. The process of reaching the devotees is going on there since morning. Watch the Video to know more.