scorecardresearch

Adi Kailash Yatra में उमड़े श्रद्धालु, जानिए आप इस यात्रा पर कैसे जा सकते हैं

तूफान का हाल तो आपने देख लिया, अब आस्था और भक्ति की यात्रा की तस्वीरें भी देख लेते हैं. उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा ज़ोरशोर से चल रही है. इसी राज्य में अब एक और यात्रा की शुरुआत हुई है. पिथौरागढ़ में इन दिनो कैलाश यात्रा भी जारी है. आदि कैलाश, पिथौरागढ़ जिले से लगी चीन सीमा के करीब है. यहां जाने के लिए परमिट जरूरी है. तो आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में आदि कैलाश के दर्शन कराने के साथ ही बताएंगे कि इस यात्रा पर कैसे जा सकते हैं और कौन-कौन सी ऐसी जगहें हैं, जो आपको इस यात्रा में अद्भुत रोमांच का अनुभव कराएंगी.

You have seen the condition of the storm, now let us also see the pictures of the journey of faith and devotion. These days Chardham Yatra is going on in full swing in Uttarakhand. Now another journey has started in this state.