बड़ा मंगल के अवसर पर अयोध्या में सरयू नदी पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए. ज्येष्ठ माह के इस पहले मंगलवार, जिसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं, पर सरयू स्नान का विशेष महत्व है. क्योंकि यह भगवान राम और हनुमान जी के प्रथम मिलाप का दिन माना जाता है. मान्यता है कि सरयू स्नान से व्यक्ति भगवान राम के समीप पहुँचता है, जैसा कहा गया है "जा मज्जन से विनय प्रयास. मम समीप नर पावन ही भाषा".