scorecardresearch

Maharashtra के केदारेश्वर महादेव मंदिर की फूलों से की गई सजावट, पूजा करने के लिए उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

सावन का महीना समाप्त होने को है लेकिन पूरे सावन. महाराष्ट्र का प्राचीन केदारेश्वर महादेव मंदिर खूब महका हुआ है. भोलेबाबा के भक्त यहां बड़ी संख्या में रोज़ पहुंच रहे हैं. ये केदारेश्वर महादेव मंदिर यवतमाल में है. जहां कई सालों से सावन महीने में फूल चढ़ाए जाते रहे हैं. तो चलिए आपको फूलों की महक और बिजली की रोशनी से गुलजा़र इसी महादेव मंदिर में लेकर चलते हैं और इस खूबसूरत मंदिर की एक झलक आपको दिखाते हैं.

The month of Sawan is about to end but the whole of Sawan. The ancient Kedareshwar Mahadev Temple of Maharashtra is full of fragrance. Devotees of Bhole Baba are reaching here in large numbers everyday.