आज सावन की शिवरात्रि मनाई जा रही है. बम बम भोले, जय भोलेनाथ ,जय शिवशंकर जैसे नारों से हरिद्वार का हर शिवालय गूँज रहा है, मगर शिव शंकर की ससुराल दक्षेश्वर महादेव का नजारा ही देखने वाला है, आकर्षक ढंग से सजाएं गए भगवान शंकर की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्री पर देर रात्रि से ही भक्तो का सैलाव उमड़ने लगा और यहाँ पर लम्बी लम्बी कतारे लग गयी, भोले का हर भक्त सबसे पहले भोले का जलाभिषेक कर भोले को खुश करने का प्रयास करने में लगा दिखा और अपनी बारी का इंतज़ार करता रहा, बड़े बुजुर्ग ,महिला ,बच्चे सभी शंकर को मनाने और राजी कर अपनी मनोकामनाए पूरी करने के लिए यहाँ पर पहुचे हुए है.
Today Shivratri of Sawan is being celebrated. Every pagoda in Haridwar is resounding with slogans like Bam Bam Bhole, Jai Bholenath, Jai Shiv Shankar, but the sight of Shiv Shankar's in-laws Daksheshwar Mahadev is the only one to see.