scorecardresearch

Bageshwar Dham Sarkar का मंत्र: 'संसार दुखालय है, यहां सुख नहीं मिलेगा', Dhirendra Krishna Shastri ने बताया सुखी रहने का अचूक उपाय

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने दिव्य दरबार में राजस्थान से आए 85 वर्षीय गजानन विश्नोई के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि यह संसार 'दुकालय' है, जहां दुख मिलना स्वाभाविक है. उन्होंने समझाया कि दुख केवल शरीर (तन) को होता है, मन या आत्मा को नहीं. शास्त्री जी ने अमेरिका के एक महात्मा और 'सेठ और कुत्ते' की कहानी के माध्यम से कर्म के सिद्धांत को समझाया. उन्होंने कहा कि व्यक्ति जैसा कर्म करता है, उसे वैसा ही फल मिलता है, और विपत्तियों में भी प्रसन्न रहना ही जीने की असली कला है.