scorecardresearch

Acchi Baat: पढ़ाई के साथ धर्म की जानकारी जरूरी, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ देखिए अच्छी बात

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमंत कथा के दौरान संस्कारों के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप अपनी बेटी या बेटा को डीएम, आईएस, आईपीएस या इंजीनियर बनाओ या मत बनाओ, लेकिन सबसे पहले उसे संस्कारवान इंसान बनाओ.' शास्त्री ने स्पष्ट किया कि पद और पैसे के बल पर रोटी तो कमाई जा सकती है, लेकिन जीवन जीने की कला केवल संस्कारों से ही सीखी जा सकती है. उन्होंने हनुमान जी के मंगलमय स्वरूप की चर्चा करते हुए बताया कि उनका नाम, रूप और जन्म सब मंगलकारी है. देखिए अच्छी बात.