scorecardresearch

Acchi Baat: भक्त के दुख को हरते हैं प्रभु, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुरुक्षेत्र में अपने एक प्रवचन के दौरान बचपन का एक प्रेरक प्रसंग सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे पड़ोस में टीवी देखने जाने पर उन्हें अपमानित किया गया, जिसके बाद उन्होंने प्रण लिया कि वह अपने पिता के खरीदे हुए टीवी पर ही कार्यक्रम देखेंगे. उन्होंने अपनी इस कहानी के माध्यम से युवाओं को संदेश देते हुए कहा, 'तुम इतनी मेहनत करो इतनी मेहनत करो की किसी कोने में तुम्हारे माँ बाप खड़े हो जावे और लोग कहे ये फलाने बेटे का बाप खड़ा हैं'. शास्त्री ने सुंदरकांड के महत्व पर भी प्रकाश डाला और इसके सुंदर होने के पांच कारण बताए, जिसमें हनुमान जी की भक्ति, सीता जी से उनकी भेंट, विभीषण का चरित्र, जाम्बवंत के वचनों का सम्मान और हनुमान जी का दूत से पुत्र बनना शामिल है. उन्होंने श्रोताओं से अपनी बुरी आदतों को छोड़ने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया. देखिए अच्छी बात.