धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चरित्र की निर्मलता और दृढ़ संकल्प के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, "अगर तुम्हारा संकल्प दृढ़ होगा तो भगवान को आना ही पड़ेगा, भगवान को कृपा करनी ही पड़ेगी." अपनी टीवी खरीदने के दृढ़ संकल्प की आपबीती सुनाते हुए उन्होंने श्रोताओं, विशेषकर कुरुक्षेत्र के युवाओं को बुरी आदतें छोड़ने का आह्वान किया.