scorecardresearch

Acchi Baat: हनुमान जी और शिव अवतार की अनसुनी कथा, देखिए अच्छी बात

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार बनने की पौराणिक कथा साझा सुनाई. उन्होंने बताया कि जब पृथ्वी से जल तत्व समाप्त हो गया था, तब 11वें रुद्र ने स्वयं को गलाकर जल प्रकट किया था, जिसके बाद वे हनुमान के रूप में प्रकट हुए. उन्होंने कहा, 'झुकते वही जिसमें जान होती है, अकड़ते एक मुर्दे की पहचान होती है.' उन्होंने रावण के अहंकार पर चर्चा करते हुए बताया कि भगवान शिव ने उसे क्यों नहीं समझाया, क्योंकि अभिमानी व्यक्ति को समझाना कठिन होता है. इसके साथ ही उन्होंने छत्रपति संभाजी नगर और मुंबई के एक गुरु-चेले का मजेदार किस्सा सुनाते हुए विनम्रता का महत्व समझाया. उन्होंने भक्तों को हनुमान जी की तरह सरल और विनम्र बनने की प्रेरणा दी.