scorecardresearch

Maansik Phool: पूजन में सबसे उत्तम हैं मानसिक फूल, जानें कैसे करें इनका प्रयोग और पाएं लाभ

ईश्वर की उपासना में फूलों का विशेष महत्व है, लेकिन ज्योतिष जानकार मानसिक फूल को सबसे प्रभावी मानते हैं। मानसिक पूजा में गंध, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य मन से अर्पित किए जाते हैं; कहा गया है, "ये प्रभो मैं आपको कमल पुष्प प्रदान कर रहा हूँ तो ईश्वर को कमल पुष्प प्राप्त हो जाता है।" पूजन में फूल भगवान के चरणों में अर्पित करने चाहिए, हालांकि बिल्वपत्र शिवजी पर उलटकर चढ़ाया जा सकता है।